प्रांतीय वॉच

अब ऑनलाइन खरीद पाएंगे छत्तीसगढ़ के हर्बल्स, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने उत्पादों के पहले ग्राहक

Share this

रायपुर : महिला स्व-सहायता समूहों के बनाए वन उत्पाद अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध हो गए हैं। छत्तीसगढ़ हर्बल्स नाम से ये उत्पाद ऑनलाइन लिस्ट हुए हैं। इसमें वन शहद, ऑर्गेनिक बस्तर काजू, चिरौंजी और महुआ के लड्‌डू शामिल हैं। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आधा लीटर वन शहद का ऑर्डर देकर ऑनलाइन सेवा के पहले ग्राहक बन गए। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ ने हाल ही मे अमेजन से उनके सहेली प्रोग्राम के तहत एक करार किया है। इसके तहत अमेजन की एक टीम, महिला उद्यमियों के द्वारा बनाए उत्पादों को विशेष सहायता एवं उनकी बिक्री बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित करती है। लघुवनोपज संघ के इन प्रयासों द्वारा महिला उद्यमियों के उत्पादों को एक बड़ा बाजार मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, इन उत्पादों के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आ जाने से उन्हें बड़ा बाजार और पहचान मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कदम से महिला उद्यमियों की आय में स्थायित्व आएगा। अधिकारियों ने बताया, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ जनजातियों द्वारा एकत्रित लघु वनोपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदता है। उन्हें महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित, वन धन विकास केंद्रों में अनेकों उपभोक्ता उत्पादों में परिवर्तित किया जाता है। इनको छत्तीसगढ़ हर्बल्स ब्रांड नाम से मार्केट मे उपलब्ध कराया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *