भोपाल। कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर किसान पिछले 7 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। वहीं आज फिर किसान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। देशभर के किसान जिला मुख्यालय से लेकर तहसील और ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
दिल्ली में तीन मेट्रो स्टेशन बंद
किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली में तीन मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है। किसान नेता अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजभवन की ओर कूच करेंगे जहां धरना-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में तीन मेंट्रो स्टेशन बंद किया है। कृषि कानून रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले सात महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान शनिवार को ‘कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ’ दिवस मनाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन करने की बात कही है।