रायपुर वॉच

Big News: अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी- रायपुर में अब रविवार को भी खुलेंगी दुकानें, अन्य दिनों में रात 8 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें

Share this

रायपुर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद प्रदेश के अधिकतर जिले अनलॉक हो चुके हैं। हालांकि प्रशासन ने कुछ पाबंदी जरूर तय की है। इसी बीच रायपुर जिला प्रशासन ने अनलॉक के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जारी निर्देश के अनुसार अब रायपुर में सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुलेंगी। वहीं, प्रशासन ने रविवार को भी दुकानों को खोलने की छूट दे दी है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल 317 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 605 मरीज स्वस्थ हुए थे। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 8 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 13415 हो गया है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 92 हजार 391 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 71 हजार 662 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7,314 हो गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *