रायपुर : राजधानी रायपुर के एक बैंक में तब हड़कंप मच गया। जब बैंक के गार्ड की लापरवाही के चलते गोली चली। जिसमें पासबुक में एंट्री करवाने आए एक ग्राहक के पैर में छर्रा घुसा। ग्राहक लिलेश कुमार पटेल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक पंडरी स्थित यूनियन बैंक में गुजरात के सिक्योरिटी कंपनी विश्वयंबी गनमेन की लापरवाही से बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली तो किसी को नहीं लगी, लेकिन उस से निकले छर्रे बैंक में आए एक ग्राहक के पैर में लग गई। उसका पैर जख्मी हो गया। बैंक गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। देवेंद्र नगर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार दुबे कॉलोनी मोवा में रहने वाले लिलेश कुमार पटेल 4 जून को यूनियन बैंक मंडी गेट के पास पासबुक में एंट्री करवाने गए थे। उसी समय बैंक गार्ड बृजलाल शर्मा का हाथ अचानक ट्रिगर पर आ गया और गोली चल गई। थोड़ी देर के लिए सभी लोग घबरा गए। बाद में पता चला की लापरवाही से गोली चल गई। गोली किसी को लगी तो नहीं लेकिन बैंक गार्ड के पास ही खड़े लिलेश के पैर में छर्रे घुस गए। लिलेश को पहले लगा कि उसके जूते के अंदर कुछ चला गया है। लेकिन कुछ देर में ही दर्द बढ़ने लगा और जब जूता खोलकर देखा तो पैर से खून निकल रहा था। इसके बाद मौके पर बैंक मैनेजर भी आ गए। उन्होंने उसे अंबेडकर अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया। वहां इलाज में देरी होने पर एमएमआई अस्पताल ले गए।
- ← कांग्रेस की भूपेश सरकार के ढाई साल से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व डरा हुआ है इसलिए भाजपा नेताओं की रायपुर दौड़ शुरू हो गई है: विकास उपाध्याय
- बकरी चराने के लिए निकली महिला का नाले में मिला शव, साढ़े 4 एकड़ की जमीन के विवाद में हत्या की आशंका →