प्रांतीय वॉच

टीकाकरण में तेज़ी,एकदिन में लगे 8437 टीके

Share this
  • 29मार्च के बाद पहली बार एक दिन में कुल केस इकाई अंकों में
दिनेश वाजपेयी/बलौदाबाजार : केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देश के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों हेतु शुरू हुए टीकाकरण में आम जनता का रुझान अब सकारात्मक प्रतीत हो रहा है I शुरू के दो दिनों में 5618 लोगों ने ही टीका लगवाया जबकि केवल 24 तारीख को ही कुल 8437 लोगों ने टीके लगवाए I
 यह जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की आज 24 जून को जितने लोगों ने टीके लगवाए वह पूर्व से दुगुनी संख्या है जो की जिले के लिए एक सकारात्मक रुझान है I उक्त टीकों में से 2037 बलौदा बाज़ार ,2017 भाटापारा ,476 बिलाईगढ़, 556 कसडोल ,569 पलारी एवं 2782 सिमगा में लगाये गए I यद्यपि यह प्रगति लक्ष्य से अभी कम है परन्तु जिस तेज़ी से जनता का रुझान बढ़ा है वह आशाजनक है I
सी एम एच ओ ने यह भी बताया की 29 मार्च के बाद 24 जून को यह स्थिति है कि जिले में कोरोना के कुल केस इकाई अंकों में निकले हैं जो की 3 हैं I इस प्रकार जिले में अब तक कुल केस 42449 हो चुके हैं जिनमें से 41634 ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव मरीज 304 हैं और अब तक कुल मृत्यु 511 है I
 सी एम एच ओ ने कम केस की यह रफ़्तार बनाये रखने और किसी तीसरी लहर और विशेषज्ञों द्वारा बताये जा रहे डेल्टा वेरियंट से बचने हेतु सभी से शीघ्र टीका लगवाने की अपील की है I इसके अतिरिक्त कोविड नियमों जैसे मास्क , 6 फीट दूरी ,हाथ की स्वच्छता , भीड़ से बचने विधियों का पालन करने की सभी को सलाह दी है I
पटेल/ 50
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *