प्रांतीय वॉच

एक ही दिन में 6418 लोगों ने वैक्सीन लगाकर डोंगरगढ़ ब्लाॅक को जिलें में बनाया अव्वल

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : कोरोना वैक्सीनेषन को लेकर अफसरों की मेहनत अब रंग ला रही है। टीका उत्सव मनाकर व गांवों में प्रषासन की टीम पहुंची। गुरूवार को दिनभर में रिकार्ड 6418 लोगों ने वैक्सीन लगाकर डोंगरगढ़ ब्लाॅक को जिलें भर में अव्वल बनाया। एसडीएम अविनाष भोई के नेतृत्व में अफसरों ने ब्लाॅक भर में दौरा कर टीका उत्सव के लिए जागरूक किया और जनप्रतिनिधियों से षुरूआत कर गांव के अंतिम व्यक्ति को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। षहरी क्षेत्र के अलावा 37 ग्राम पंचायतों में खासकर वनांचल के ग्रामों में टीकाकरण को लेकर खासी जागरूकता दिखी। 6418 में युवाओं की भागीदारी सबसें अधिक रही। गांवों में फैलें अफवाहों को दूर करनें के लिए अफसरों को गांव-गांव में जाकर बैठक लेना पड़ रहा है। सुबह से ही टीकाकरण सेंटरों में ग्रामीणों की भीड़ दिखी। एसडीएम अविनाष भोई ने बताया कि ब्लाॅक में टीकाकरण को लेकर उत्साह अब देखनें को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के पास टीके की पर्याप्त डोज मौजूद है। हमें सभी भ्रांतियों को तोड़कर टीका लगवानें के लिए स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। जनप्रतिनिधि भी जागरूकता दिखातें हुए गांव के अंतिम व्यक्ति को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें तो हम बहुत जल्द षत-प्रतिषत वैक्सीनेषन के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे।
दोपहर तीन बजें के बाद बढ़ा आंकड़ा- मतदान केंद्रों की तरह टीकाकरण केंद्र बनाएं गए थे। सुबह 9 बजें से ही टीका लगना प्रारंभ हो गया। दोपहर 12 बजें तक 463 लोगों ने टीका लगवाया। जबकि 3 बजें तक 3090 लोगों ने टीका लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। दोपहर 3 बजें के बाद 5703 ने टीका लगाया और देर षाम तक 6418 लोगों को दिनभर में टीका लगाकर रिकार्ड बनाया गया। एसडीएम भोई ने बताया कि रोजाना ऐसे ही उत्साह के साथ टीकाकरण होता है तो डोंगरगढ़ ब्लाॅक बहुत जल्द लक्ष्य को पूरा कर लेगा।
पार्शदों की पहल, टीकाकरण के बाद लकी ड्रा निकालकर दे रहे इनाम- टीकाकरण के लिए प्रेरित करनें नगर पालिका ने भी प्रयोग किया है। पार्शदों की पहल पर टीकाकरण केंद्रों में टीका लगानें के बाद लकी ड्रा निकालकर पुरस्कार भी दिया जा रहा है। सीएमओ यमन देवांगन ने बताया कि केंद्र में टीका लगानें वालें व्यक्तियों के नाम का लकी ड्रा निकाला जाएगा तथा प्रथम से लेकर तृतीय स्थान आनें वालें प्रतिभागियों को वार्ड पार्शद पुरस्कृत करेंगे। टीकाकरण को बढ़ावा देनें के लिए पालिका का नया प्रयोग है।
अफसरों की टीम बनाकर किया काम- एसडीएम अविनाष भोई ने षहर से लेकर गांवों तक टीकाकरण की माॅनीटरिंग के लिए टीम बनाकर जिम्मेदारी दी और वार्ड तथा गांवों में जाकर प्रेरित कर केंद्रों तक भेजा। इनमें एसडीओपी चंद्रेष ठाकुर, तहसीलदार अविनाष ठाकुर, जनपद सीईओ लक्ष्मण कचलाम, बीएमओ डाॅ. बीपी इक्का, बीपीएम मुक्ता कुजूर, सीएमओ यमन देवांगन, नायब तहसीलदार मनीश देवांगन, भूपेंद्र नेताम, टीआई अलेक्जेंडर किरो, अब्दुल समीर के अलावा सचिव, रोजगार सहायक, षिक्षकों, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों को जोड़कर काम किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *