प्रांतीय वॉच

महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर कोविड-19 के हाॅस्पिटल के कोरोना योद्धाओं को सम्मान किया गया

Share this
जानिसार अख्तर/लखनपुर : महारानी दुर्गावती की बलिदान दिवस पर जन जाति गौरव महिला समाज सरगुजा के द्वारा कोविड हाॅस्पिटल अम्बिकापुर में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करे है चित्किसक एवं नर्स स्टाप एम्बूलेष चालक सफाई सैनिको का अंगोछा स्टाल एवं पौधा भेट कर सम्मान किया गया। सर्वप्रथम विरांगना महारानी दुर्गावती की छाया चित्र पर धूपबत्ति जलाकर के अतिथियों के ,द्वारा कार्यक्रमों का सुभारभ किया इस अवसर जन जाति गौरव समाज के छत्तीसगढ़ प्रदेष सचिव रामलखन सिंह पैकरा ने महारानी दुर्गावती को देष धर्म समाज भारत माता के लिए संर्घष करते हुऐ बलिदान का उलेख करतें हुऐ कहा कोविड काल में कोरोना योद्धा के रूप में कोविड अस्पताल में चित्किस एवं नर्स स्टाप के सभी लोग देष समाज के लिए कार्य करते हुये नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव  से सम्पूर्ण समाज मेरा है इस भाव कार्य करने हेतु जनजाति गौरव महिला समाज सरगुजा की ओर से सभी कोरोना योद्धाओं का हदृय से अभिनन्दन किया इस अवसर पर जिलामुख्य अधिकारी डाॅ. लखन सिंह ने समाज के सम्मान कार्यक्रम का शरहाणा करतें हुये कहा महारानी दुर्गावाती जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान के लिए साधु वाद देते हुये कहा की महारानी दुर्गावती महिला होते हुये भी देष समाज के लिय शहादत हुई जो हम सभी के लिए गौरव की बात है मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. रमेष जी ने भी महारानी दुर्गावती के जीवन का प्रकाष डालते हुऐ उनके जीवन से प्रेरणा के लेने की बात कही इस अवसर पर कार्यक्रम में आभार प्रक्ट करते हुए जनजाति गौरव महिला समाज के अध्यक्ष श्रीमती आनामिका पैकरा ने कोविड अस्पताल में कोरोना वारिस का सम्मान करने अनुमति प्रदान करने हेतु मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डाॅ. लखन सिंह एवं डिन डाॅ.. रमेषजी  डाॅ. बी आर सिंह एवं सम्सत हाॅस्पिटल स्टाप धन्यवाद व आभार वक्त किया इस अवसर पर डाॅ. आॅफरिन, डाॅ. मुस्कान, डाॅ सुप्रिया, अस्पताल श्रीमती प्रियंका कुरीन , ध्रुवपति राज , रषमुक मसि, श्रीमती सुमन सिंह, कुमारी ममता पैकरा, एवं जनजाति गौरव समाज के संभागीय कोषाध्यक्ष संजय सिंह जिला सचिव इंन्द्र भगत, नगर अध्यक्ष शंतोला सिंह, बलाक अध्यक्ष श्रीमती आरूणा  सिंह, श्रीमती नीलू सिंह, रमेष पैकरा सुनिया मंडल, कुमारी नेहा सिंह, सहित समाज के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित हुऐ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *