प्रांतीय वॉच

वन अतिक्रमणकारियों के उपर कार्यवाही होगी तेज, भेजे जायेंगें जेल

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर: तौरेंगा बफर जोन क्षेत्र में लोगों ने हजारों हेक्टेयर जंगल को काटकर वन भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास बद्स्तूर जारी है इससे न सिर्फ पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है उदंती अभ्यारण क्षेत्र मे पाये जाने वाले दुलर्भ वन्य जीवों की जान पर भी आफत बन आयी है। जंगलो मे अवैध रूप से बडे बडे कामिन इमारती लकड़ियो को वन अतिक्रमणकारियों द्वारा गडलिंग एवं कटाई करते हुए खेती करने के लालच में जंगलों को रेगिस्तान बनाने वालो का अब जेल जाना तय माना जा रहा है। वन विभाग तौरेंगा परिक्षेत्र वन अतिक्रमणकारियों के ऊपर कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रहे है जिसके लिए बकायदा जिम्मेदार वन अधिकारयिों के द्वारा जगह-जगह नोटिस चस्पा करते हुए वन परिक्षेत्र तौरेंगा बफर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त रखने फरमान जारी किया गया है। जिसमें उल्लेखित है कि इस परक्षेत्र अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्रों में कि भी प्रकार अतिक्रमण की स्थिति निर्मित नही होनी चाहिए। वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुका है जहाँ अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करने हेतु प्रयासरत रहते हैं निगरानी के लिए वन परिक्षेत्रा अधिकारी तौरेंगा परिक्षेत्र के द्वारा मैदानी ईलाके के सभी वन अधिकारी कर्मचारी को अपने अपने कार्य क्षेत्रों के ग्रामों में मुनादी कराते हुए कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन के अलावा शासकीय वन भूमि में किसी भी प्रकार का जोताई सफाई कार्य नहीं किये जाने का चेतवनी दिया गया है। तौरेंगा परिक्षेत्र के जंगल व आसपास के गांव में वन विभाग की हजारों हेक्टेयर भूमि पर कई सालों से लोगों ने कब्जे किए हैं। इन भूमि की कीमत करोड़ों रुपए है आज भी लोग वनभूमि पर बेशकीमती इमारती लकड़ी के पेड़ों को काटकर वन भूमि को समतल कर रहे हैं इसके बाद धीरे-धीरे उस जमीन पर खेती करना शुरू कर देते हैं अतिक्रमणकारियों के द्वारा शासकीय वन भूमि पर उपयोग किए जा रहे ट्रेक्टर नागर इत्यादि सामग्रियों का जब्त करते हुए राजसत की कार्यवाही किया जावेगाा एवं अपराधी व्यक्ति के विरूध्द विभागीय कार्यवाही करते हुए जेल दाखिला की कार्यवाही की जावेगी तथा वन क्षेत्र को कोई भी हालत हो अतिक्रमण से मुक्त रखे जाने का निर्णय वन विभाग के द्वारा लिया गया है।
क्या कहते है वन परिक्षेत्र अधिकारी –
इस सबंधं मे तौरेगा वन परिक्षेत्र अधिकारी मिलन राम वर्मा ने बताया कि तौरेंगा वन परिक्षेत्र (बफर जोन) में अतिक्रमण कार्यो के द्वारा यादि अतिक्रमण या शासकीय जमीन पर टे्रक्टर नागर इत्यादि सामग्रियों का उपयोग किया जायेगा तो राजसात की कार्यवाही किया जावेगा जिसकी वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दि गई है।
-मिलन राम वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेगा बफर जोन

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *