तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व जनपद व जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डोंगरगढ़ सरोजनी बंजारे की उपस्थिति में मनाई गई एवं पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के जीवन चरित्र उनकी उपलब्धि व उनके कार्यो सिद्धान्तों को याद किया गया । और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही गई और इसका अनुसरण करना ही सच्ची श्रद्धांजलि बताया गया। वही इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन जैन कुमार भजपा ग्रा मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया l वही प्रमुख रूप से उपस्थित लोगो मे महामंत्री कचरू साहू , लखन जंघेल , पूर्व मंडल अध्यक्ष उपकार साहू ,श्री लाल वर्मा , छबील साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष, हेम कुमार साहू , उमेश हथेल, रेख राज वर्मा , कमल किशोर साहू , मनोहर गेडाम, मुरली गेडाम , सतीश मंडावी सतीश वर्मा , मानिक सेन , आरएन साहू , उमेश यादव धर्मेंद्र यादव , अत्रिक वर्मा , शैलेश महोबिया , सदा वर्मा उदय सिन्हा , हरि निषाद , कन्हैया वर्मा , बलराम मंडावी समारू पटेल , आशीष वैष्णव उपस्थित रहे l
डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम ठाकुरटोला में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई
