तिलकराम मांडवी/डोंगरगढ़ : देवकट्टा के निगो जलाषय में एक 12 वर्शीय बालक की रस्सी में बंधी हुई लाष मिली। बालक तीन दिन पहलें गुम हुआ था। जिसकी पहचान देवेष पिता जीवराखन साहू निवासी ग्राम इंदामरा राजनांदगांव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि करवारी निवासी प्रमोद पिता ईष्वर लाल केसरी सुबह करीब 7 बजें देवकट्टा स्थित निगो जलाषय में मछली पालन के लिए बीज डालनें गया था। तभी उसनें गेट के समीप देखा कि रस्सी से बंधा हुआ षव तैर रहा है। सूचना मिलनें के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जलाषय से षव को बाहर निकाला। अज्ञात आरोपियों ने बालक की हत्या करनें के बाद हाथ व पैर को बांधनें के बाद पेट में पत्थर बांधकर जलाषय में फेंक दिया। लाष तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के कपड़े को सोषल मीडिया में षेयर किया। कुछ देर बाद मृत बालक के थाना लालबाग में गुम होनें की जानकारी मिली और उसकी पहचान परिजनों ने कर ली। बताया गया कि बालक 21 जून से लापता था। तीन दिन बाद उसकी लाष निगो जलाषय में मिली। टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि बालक की हत्या कर लाष को जलाषय में फेंका गया है। परिजनों का बयान लेनें के बाद आगें की जांच की जाएगी।
बालक को रस्सी से बांधकर जलाशय में फेंका, तीन दिन पहलें हुआ था गुम
