रायपुर। निगम मंडल की बहुप्रतिक्षित सूची इस हफ़्ते किसी भी दिन जारी होने के संकेत हैं। इस सूची में शामिल नाम तीन श्रेणियों में हैं जिनमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों की श्रेणी है।आयोग निगम मंडलों में जिन्हें जगह मिल रही है उनमें अटल श्रीवास्तव को टूरिज़्म, आर पी सिंह को ब्रेवरेज कार्पोरेशन के साथ साथ प्रीति खांडे, शंकर धूर्वा, अग्नि चंद्राकर, उत्तम वासुदेव के नाम शामिल है। पूर्व IAS सरजियस मिंज को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया जा रहा है। रवि घोष और चंद्रशेखर शुक्ला इन दो में से किसी एक को लेकर भी सूचना है कि सूची में इनका नाम हो सकता है।दिसंबर में जिस नाम को लेकर असहमति सहमति के बीच मसला झूल रहा था और मसला कुछ ऐसा उलझा कि मुद्दा ही बन गया जिसके बाद माना गया कि सुची अटक गई।उस नाम याने मनीष श्रीवास्तव को लेकर खबरें हैं कि उपाध्यक्ष के लिए सहमति बनी है। आयोग निगम और मंडलों को लेकर जब जब चर्चाएँ हुईं हैं, सोशल मीडिया पर कई नाम समय समय पर वायरल होते रहे हैं, तमाम क़यासों के बावजूद जब तक कि सुची जारी नहीं होती तब तक कुछ भी अंतिम नहीं माना जा सकता, क्योंकि नियुक्तियाँ विशुद्ध राजनैतिक है और हर नेता अपने समर्थकों के लिए अपने स्तर पर अंतिम स्तर तक जोड़तोड़ करता है।
निगम मण्डल की संभावित सूची :- सहकारी बैंकों में अध्यक्षों की संभावित नियुक्ति
रायपुर:- पंकज शर्मा
दुर्ग;- एन पी वर्मा
राजनांदगांव :- नवाज खान
बस्तर :- दीपक बैज
बिलासपुर:- प्रमोद नायक
सरगुजा : रिक्की की बाबा
बीज निगम- अग्नि चंद्राकर
ए वर्ग :-
पर्यटन – अटल श्रीवास्तव
एस सी- केपी खंडे
एस टी :- शंकर ध्रुवा
पूर्व IAS सरजियस मिंज
रवि घोष
चंद्रशेखर शुक्ला
मनीष श्रीवास्तव
हेमंत वर्मा विद्युत नियामक आयोग
उत्तम वासुदेव
खुशवंत दास ,
गुरमुख सिंह होरा
अरुण भद्रा
यशवंत साहू,
भवानी शंकर शुक्ला,
बदरुद्दीन कुरैशी,
अनूप नाग,
छबिद्र कर्मा
मलकीत सिंह गेन्दू
त्रिलोक श्रीवास
राम गडलानी
जितेंद्र मुद्रियार
उपाध्यक्ष :-
नितिन सिन्हा
मंजू सिंह
मनीष श्रीवास्तव
शिव सिंह ठाकुर
गोपाल थवाईत
तेजकुँवारी नेताम
अर्जुन तिवारी
विनोद तिवारी
रमेश वर्लीयानी
लड्डू इम्तियाज
अमरजीत चावला
राजेन्द्र साहू
इदरिश गांधी
अमीन मेमन
पप्पू बंजारे
आलोक चन्द्राकर
लक्षण चन्द्राकर
सूर्यमणि मिश्रा
अजंय साहू
सदस्य :-
कृष्णा दुबे
भानु प्रताप सिंह
शेखर त्रिपाठी
शरीक रईस खान
रतिराम साहू
केशव हरमुख्
इरफान खान
शेख शकील
अशोक राज आहूजा
मो अमजद
राकेश ठाकुर
कारी जायसवाल
द्वारका साहू