प्रांतीय वॉच

एक देश मे.. दो निशान, दो विधान, दो प्रधान, नहीं चलेगा… डॉं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यालय अटल सदन सुकमा में आयोजित संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम माननीय श्री संतोष बाफना जी के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। श्रद्धेय डॉं.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का सेवा, त्याग, समर्पण एवं बलिदान हम सबके लिए प्रेरणादायी है. उनका राष्ट्रवादी विचार और कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्र एवं जनसेवा के लिए नई ऊर्जा प्रदान करता है । बलिदान दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण व संगोष्ठी कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कार्यक्रम के मुख्यअतिथि माननीय श्री संतोष बाफना जी(पूर्व राज्य मंत्री व पूर्व विधायक बस्तर) भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय श्री हूँगाराम मरकाम जी,वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय श्री मनोज देव जी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष मान. श्री अरुण सिंह भदौरिया जी, मान.श्री विश्वराज चौहान जी, मान. श्री उपेंद्र सिंह चौहान जी, मान. श्री संजय सोढ़ी जी, मान.श्री विवेक यादव जी, मान. श्री मड़कम भीमा जी, मान.श्री बुधराम मंडावी जी, मान.श्री डमरू राम नाग जी, श्री शोभन गंदामी जी, मान. श्री ऋषभ गुप्ता जी, श्रीमती भुवनेश्वरी यादव जी, आर. यसराज जी, श्री अनिल मंडावी जी, श्री दीपक नेताम जी, सुश्री विमला मंडावी जी, सुश्री शिल्पा मंडावी जी, लखमू राम बघेल जी,श्री खेमलाल सिन्हा जी, रमेश यादव जी, राजकुमार जी, राजेश दास जी, अशोक कोडी जी , अजय बघेल जी, अमित कश्यप जी,सोनू नेताम जी, आयता बूंगरी जी, विपिन नायक जी, शुभम गुप्ता जी, रामनाथ मण्डावी जी, बिरसिंह यादव जी, कोसाराम जी, श्री उमाकांत सिंह जी, श्री संतोष त्रिपाठी जी, श्री राकेश तिवारी जी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *