रायपुर। भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस नेता विनोद तिवारी पर गलत बयानी कर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को बदनाम करने का आरोप लगाया है। भाजपा कार्यालय में दस्तावेजों का हवाला देते हुए भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने कहा कि विनोद तिवारी ने केंद्र सरकार के पत्र को गलत ढंग से प्रचारित कर रमन सिंह के ऊपर आय से अधिक मामले की जांच की बात कही थी, जबकि पत्र में कही भी ऐसा उल्लेख नहीं था । विनोद तिवारी ने pmo को दूसरे विषय पर पत्र लिखा था, उस मामले मे केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को लिखा था । केंद्र सरकार के पत्र को गलत ढंग से प्रचारित करने को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को विनोद तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ उसकी सूचना केंद्र को देने के लिए निर्देश दिया है ।
कांग्रेस नेता विनोद तिवारी पर गलत बयानी कर रमन सिंह को बदनाम करने का आरोप, शिवरतन शर्मा ने कहा केंद्र के पत्र को गलत ढंग से पेश किया
