रायपुर : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना से हुई मौतों का पता लगाने के लिए कांग्रेस के अभियान पर कटाक्ष किया है। कौशिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के गंभीर प्रयास करने के बजाय राजनीतिक प्रलाप और सियासी नौटंकियों में समय गंवाने वाली अपनी प्रदेश सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश है। कांग्रेस की इस सोच पर केवल तरस ही खाया जा सकता है। कौशिक ने कहा कि सत्तावादी अहंकार में चूर होकर केंद्र सरकार के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करके कोरोना की रोकथाम की कोशिशों का उपहास करने वाली प्रदेश सरकार की नाकामियों को पूरे प्रदेश ने देखा है। प्रदेश कांग्रेस अब यह नौटंकी करके क्या सच का सामना करने का साहस रखती है? प्रदेश में कोरोना की दूसरी भयावह लहर के लिए भी तो आखिर प्रदेश सरकार ही जिम्मेदार है। अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करने की नैतिकता कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार में है ही नहीं। वह ऐसे लाख अभियान चलाकर भी अंतत: राजनीतिक पाखंड के अलावा और कुछ नहीं करने वाली है। धर्मलाल कौशिक ने कहा कि कोरोना से हुई मौतों की जिम्मेदार सरकार आंकड़े छिपाने के कारण अपनी फजीहत कराने में भी शर्म महसूस नहीं करती। यह अभियान एक बार फिर झूठी वाहवाही बटोरने और सच से मुंह चुराने वाला ही साबित होगा। कांग्रेसी नेता अपने टूलकिट एजेंडे में अपनी ताकत खर्च करने की बजाय अगर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करे तो प्रदेश का ज्यादा भला होगा। वैक्सीनेशन के काम में ढिलाई को लेकर स्वास्थ्य सचिव डा. आलोक शुक्ला की स्वीकारोक्ति के बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुप्पी इस आशंका को यकीन में बदल रही है कि प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन जैसे अभियान को विफल करने के कांग्रेस के टूलकिट एजेंडे के मुताबिक काम करने पर आमादा है।
कोरोना से मौतों का डाटा जुटाना राजनीतिक पाखंड: भाजपा
