रायपुर। राजधानी रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम बैठक ले रहे थे। बैठक के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि सरकार ढाई सालों में असफल रही है, केंद्र की राशि से राज्य की फ्लैगशिप योजना चलाई जा रही हैं। जल जीवन योजना की 7 हजार करोड़ की पहली क़िस्त केंद्र ने जारी की, भूपेश सरकार यहां अपने फोटो छपा रही है।पूर्व सीएम ने कहा कि PM आवास योजना के तहत राज्य में गरीबों के 6 लाख आवास बनने थे, राज्य की लापरवाही से केन्द्र की 800 करोड़ की राशि लौट गई, उन्होंने कहा कि अरबों रुपये का धान सड़ रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है, सरकार केंद्रीय योजनाओं में भी गड़बड़ी कर रही है, ऐसे मुद्दों को आने वाले दिनों में उठाएंगे।
BJP विधायक दल की बैठक खत्म, रमन सिंह ने कहा-‘केंद्र की राशि से चल रही राज्य की फ्लैगशिप योजनाएं’
