प्रांतीय वॉच

स्वामी आत्मानंन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में लाॅटरी के माध्यम से लिया गया प्रवेश

Share this

आफताब आलम/बलरामपुर : स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में आज 23 जून 202 को लाॅटरी के माध्यम से बच्चों का प्रवेश प्रक्रिया, प्रवेश समिति के अध्यक्ष एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय किशोर लकड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जयगोविन्द तिवारी, विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन कुमार यावद तथा अभिभावकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। प्रवेश प्रक्रिया के तहत कक्षा 1ली हेतु अंतिम पात्र कुल 131 आवेदकों का रिक्त 40 सीट एवं कक्षा 10वीं हेतु अंतिम पात्र कुल 11 आवेदकों का रिक्त 01 सीट हेतु लाॅटरी के माध्यम से चयन किया गया। साथ ही कक्षा 1ली हेतु 06 एवं 10वीं हेतु 01 प्रतीक्षा सूची का चयन भी लाॅटरी के माध्यम से किया गया। कक्षा 11वी एवं 12वीं सभी संकाय हेतु पात्र आवेदक कुल रिक्त सीटों से कम पाए गये, जिस कारण सभी पात्र आवेदकों का चयन कर लिया गया हैं। कक्षा 11वीं विज्ञान हेतु 16, गणित हेतु 05, वाणिज्य हेतु 12 तथा कक्षा 12वीं विज्ञान हेतु 02, गणित हेतु 01, विद्यार्थियों का चयन किया गया है। चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची अवलोकन हेतु विद्यालय सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है। चयनित विद्यार्थी 30 जून 2021 कार्यालयीन समय तक समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति प्र्रस्तुत कर प्रवेश लेवें। निर्धारित समय-सीमा में प्रवेश नहीं लेने पर प्रवेश निरस्त माना जायेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *