प्रांतीय वॉच

मोदी सरकार की उपलब्धियों से दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा : खूबचन्द पारख

Share this
  • भाजपा का जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आरम्भ

संजय महिलांग/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भले ही ढाई साल बाद हो, लेकिन भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को राजनीतिक और वैचारिक दृष्टि से मजबूत करने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक प्रशिक्षण अभियान चलाने जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं को ढाई महीने तक आक्रामक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के तहत गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला स्तरीय ई-प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ हुआ, जिसमें पदाधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रमुख वक्ता के रूप में खुभचन्द पारख ने उद्बोधन दिया। साथ ही जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, जिला प्रभारी अजय रॉव, जिला महामंत्री विकास धर दीवान एवं नरेंद्र वर्मा सहित जिला, मण्डल एवं सभी मोर्चाओं के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ नेतागण भी शामिल हुए।

वक्ता पारख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साल साल के कार्यकाल में जता दिया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति वाली सरकार अपने फैसलों से कैसे राजनीति की दशा-दिशा बदल सकती है. नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गौर करें तो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा है, कोरोना वायरस के संक्रमण दूसरी लहर से उपजे हालात से निपटने की मोदी सरकार के सामने बड़ी चुनौती का डटकर सामना किया है. इसके बावजूद मोदी सरकार में एक के बाद एक हुए ऐतिहासिक निर्णयों से बदलाव आए हैं, जिन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति दी है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में अलगाववाद और विद्रोह को चारा मुहैया करना वाले अनुच्छेद 370 का खात्मा सरकार ने ऐसे ही किया तो आतंकवाद पर भी नकेल कसने का काम सरकार ने किया. ऐसे में मोदी सरकार के सात साल अनेक उपलब्धियों से भरे है।

ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि वर्ष 1952 से 1980 तक जनसंघ के नाम से पार्टी को जाना जाता था। छह अप्रैल 1980 से अब तक के सफर में कार्यकर्ताओ के लिए बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है। अनुशासन व समर्पण से भाजपा आज पूरे विश्व में एक वटवृक्ष के रूप में स्थापित हो गई है। जिला प्रभारी राव ने कहा कि ने सभी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की उपलब्धियां आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया। कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के साथ जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा। बैठक का संचालन महामंत्री दीवान ने किया।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी,राजा पांडेय, फिरतु राम साहू, दीपेश साहू, परमेश्वर वर्मा, निशा चौबे, बबलु राजपूत, देवादास चतुर्वेदी, लक्ष्मी लता वर्मा, आकिब मलकानी, महावीर ध्रुव, मधु रॉय, विकास घरडे,मोंटी साहू, चन्द्रपाल साहू, मिन्टू बिसेन, टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा, रुम्पल टुटेजा, सावित्री रजक, सतीश जैन, बलराम पटेल सहित भाजपा नेता शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *