देश दुनिया वॉच

पानी की टंकी पर चढ़ डीएम-एसपी को बुलाती रही महिला, कूदने की धमकी

Share this

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कचहरी परिसर स्थित एक अधेड़ महिला पानी की टंकी से कूदने की धमकी देते हुए ऊपर चढ़ गई. महिला अपनी कुछ मांगों के चलते ऊपर चढ़ गई और मौके पर डीएम तथा एसपी को बुलाने को कहती रही.थोड़ी देर में वहां मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और महिला को नीचे आने को कहता रहा, लेकिन महिला टस से मस नहीं हुई. काफी देर की मशक्कत के बाद महिला को पानी की टंकी से समझा बुझाकर नीचे उतारा जा सका. महिला को फिलहाल कोतवाली में रखा गया है.सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि एक महिला पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई और चिल्लाने लगी. उसे समझा बुझाकर नीचे उतार लिया गया है. उसकी समस्या को जानने का प्रयास कर रहे हैं. वह मानसिक रूप से कुछ कमजोर महिला है. वह इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं कर चुकी है. अभी हम पता लगा रहे हैं.मोबाइल से बात कराने के बहाने महिला को नीचे लाने के बाद उसकी पहचान कमासिन कस्बा निवासी नीलम यादव के रूप में हुई. महिला का आरोप है कि पति की मौत के बाद वह थाने के सामने सब्जी की दुकान लगाती है जिसे पुलिस वाले बार-बार हटा देते हैं. अपना घर नहीं होने के कारण वह श्मशान के पास झोपड़ी बनाकर रहती है. पुलिस वाले उसे परेशान करते रहते हैं, लेकिन अधिकारी उसकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे. मंगलवार शाम मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने महिला को उसकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया.

महिला को नीचे उतरने को कहते पुलिसकर्मी

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *