तापस सन्याल/भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान में तेजी लायी है। इस कड़ी में संयंत्र प्रबंधन ने आज दिनांक 23 जून, 2021 को संयंत्र के भीतर 18 प्लस आयु वर्ग के नियमित व ठेका श्रमिकों का टीकाकरण प्रारंभ किया। संयंत्र के भीतर स्थित मेन मेडिकल पोस्ट में 18 प्लस आयु वर्ग के कुल 40 लोगों को टीका लगाया गया जिसमें 27 ठेका श्रमिक शामिल है। अब तक भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत कुल 25000 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
संयंत्र के भीतर 18 प्लस आयु वर्ग के नियमित व ठेका श्रमिकों का टीकाकरण प्रारंभ
