कोरिया/खड़गवां (भरत मिश्रा) । मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने विधानसभा अंतर्गत निवासरत आदिवासियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर खड़गवां में आदिवासी भवन बनाए जाने की मांग की। विधायक जायसवाल ने बताया कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले आदिवासी भाईयों को विभिन्न समारोहों को संपन्न करने के लिए आदिवासी भवन की आवश्यकता होती है । जिले में कहीं भी सर्व सुविधा युक्त भवन ना होने के कारण उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिनकी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मैंने राज्य के मुखिया से मुलाकात कर खड़गवां विकासखंड अंतर्गत खड़गवां ग्राम पंचायत में सर्व सुविधा युक्त आदिवासी भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मांग पर अपनी सहमती जताते हुए जल्द से जल्द इसकी स्वीकृति प्रदान करने की बात कही है।
विधायक डॉ विनय ने मुख्यमंत्री से आदिवासी भवन बनाने की माँग की

