देश दुनिया वॉच

EXCLUSIVE NEWS : मंत्री के करीबी वकील के सरकारी बैठकों में टोकाटाकी से अफसर हलाकान

Share this

रायपुरl प्रदेश के एक ताकतवर मंत्री के करीबी वकील के सरकारी कामकाज में दखलंदाजी से अफसर हलाकान हैं l वकील महोदय न सिर्फ मंत्री के साथ विभागीय बैठकों में मौजूद रहते हैं, बल्कि अफसरों को दिशा निर्देश भी देते हैं l इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची है l

कुछ समय पहले निजी व्यक्तियों के सरकारी बैठकों में मौजूद रहने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त दिशा निर्देश जारी किए थे लेकिन जल्द ही इन निर्देशों की अवहेलना शुरू हो गई l

वकील रोजमर्रा की बैठकों में विभागीय मंत्री के साथ मौजूद रहते हैं, और टोकाटाकी भी करते हैं l यही नहीं, वे कई बार डिक्टेशन भी देते हैं l रमन सरकार में भी महिला मंत्री रमशीला साहू की सरकारी बैठकों में मौजूदगी और हस्तक्षेप को लेकर काफी विवाद हुआ था l कुछ इसी तरह की स्थिति मौजूदा सरकार में भी बन गई हैl इसकी शिकायत सीएम तक पहुंची है l सरकार के मंत्री के एक करीबी वकील की हर सरकारी बैठकों में मौजूदगी अब चर्चा का विषय बन गई है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *