सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सल्हाईटोला के गौठान और नगर पंचायत चिखलाकसा के गौठान का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्हेांने ग्राम सल्हाईटोला के गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, पैकेजिंग तथा विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने गौठान परिसर में संचालित विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्वसहायता समूह के सदस्यों से चर्चा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने नगर पंचायत चिखलाकसा के गौैठान का निरीक्षण किया और वर्मी कम्पोस्ट तथा सुपर कम्पोस्ट के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सल्हाईटोला और नगर पंचायत चिखलाकसा के गौठान का किया आकस्मिक निरीक्षण
