अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी तथा अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल परीक्षण एवं प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत धु्रव, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र सिंह ठाकुर, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जनपद पंचायतों को 56 लाख रूपये जारी
कांकेर छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रायपुर द्वारा ‘‘जनपद पंचायत विकास निधि’’ योजना अंतर्गत कांकेर जिले को 56 लाख रूपये प्रदान किया गया है, जिसे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे द्वारा सभी जनपद पंचायत अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, चारामा, दुर्गूकोंदल, कांकेर, कोयलीबेड़ा और नरहरपुर के लिए 08-08 लाख रूपये के मान से 56 लाख रूपये जारी की गई है।

