विजय चौबे/देवकर : नगर में आज रात तकरीबन 3:00 बजे के आसपास दो अज्ञात चोरों द्वारा घर के सामने रखी बाइक को चोरी कर लिया गया ।
ज्ञात हो कि नगर के निवासी रजब बैग पिता इस्माइल बैग अपनी पल्सर 220 मोटरसाइकिल सीजी 25 डी 1546 जिसे तरह रोज की तरह अपने घर के बाहर खड़ा किया था, जिसे आज रात तकरीबन 3:00 बजे के आसपास दो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई उक्त घटना आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, सीसीटीवी में प्राप्त फुटेज के आधार पर एवं उस समय उस स्थान की मोबाइल लोकेशन के आधार पर, स्थानी पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है, । बता दें कि रजब बैग नगर के मुख्य मार्ग में निवास करते हैं जोकि नगर के प्रवेश द्वार के पास ही स्थित है, ऐसे में चोरों द्वारा ऐसी वारदात को अंजाम देना पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल पैदा कर रही है , इस चोरी को लेकर नगर में लोग हैरान एवं परेशान है । नगर के कई लोग ऐसे हैं जिनके पास गाड़ी रखने की जगह नहीं है । जिसके चलते हुए अपनी मोटरसाइकिल या अन्य वाहन घर के बाहर खड़ी कर देते हैं, इस चोरी के घटना के बाद वे लोग भी अपनी वाहन की सुरक्षा को लेकर भयभीत नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले कुछ माह पूर्व नगर में गाड़ी चोर गिरोह का भांडा फोड़ हुआ था, जिसके पास से पुलिस ने तकरीबन 20 गाड़ी के आसपास बरामद किया था । उस घटना के बाद गाड़ियों की चोरी का सिलसिला थम गया था । लेकिन आज हुई इस चोरी ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है ।