प्रांतीय वॉच

कांकेर नगर पालिका के एल्डरमैन पार्षद सोमेश सोनी ने किया सराहनीय कार्य

Share this
■ समाजसेवी के क्षेत्र में वैसे भी एल्डरमैन सोमेश सोनी जाने माने जाते हैं..!!
■ परीक्षार्थियों ने माना सोमेश सोनी का आभार…!!!
अक्कू रिजवी/कांकेर : बस्तर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली सत्र 2020 21 की मुख्य परीक्षा हेतु स्वाध्याय परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा होने के बाद आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालयों में जमा करने के निर्देश थे जिसके कारण सभी स्वाध्यायी परीक्षार्थी दूर-दूर से इस संक्रमण काल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर गए परंतु आवेदन पत्र जमा करने हेतु ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के द्वारा अनावश्यक रूप से बस्तर विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र की मांग की जा रही थी जिससे स्वाध्याय परीक्षार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जबकि बस्तर विश्वविद्यालय द्वारा पात्रता प्रमाण पत्र संबंधी विस्तृत गाइडलाइन पूर्व से ही मौजूद थी जिसके अनुसार प्रदेश के शासकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी विश्वविद्यालयों हेतु पात्रता प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं थी इस बात की जानकारी शहर के एल्डरमैन पार्षद एवं कॉलेज के परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्री सोमेश सोनी जी को होने के उपरांत तत्काल उनके द्वारा महाविद्यालय प्रशासन से इस संबंध में बात बात की गई जिसके उपरांत कॉलेज प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए तत्काल इस व्यवस्था को सुधारने के लिए अपने मातहत कर्मचारियों को निर्देश जारी किए जिससे सभी स्वाध्याय परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली तथा एल्डरमैन पार्षद एवं कॉलेज परामर्श दात्री समिति के सदस्य श्री सोमेश सोनी जी को हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *