रायपुर। कोरोना से हुई मौतों पर कांग्रेस सर्वे कराएगी। इसे लेकर आज वर्चुअल बैठक हो रही है। जिसमें केंद्र सरकार को घेरने रणनीति पर चर्चा हो रही है। राज्य सरकार और संगठन के बीच वर्चुअल बैठक जारी है। प्रदेश प्रभारी PL पुनिया, CM भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत अन्य प्रदेश पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। बता दें कि कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर मौत के आंकड़ें छुपाने का आरोप लगाया है। वहीं अब कांग्रेस इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस अपने स्तर पर राज्यों में सर्वे कर कोरोना से मौत के आंकड़ों पर पारदर्शिता लाएगी। इसे लेकर आज कांग्रेस प्रदाधिकारी चर्चा कर रही है।
कोरोना से मौत पर सर्वे कराएगी कांग्रेस, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, PL पुनिया कर रहे वर्चुअल चर्चा
