जगदलपुर : जगदलपुर के केशलूर इलाके में मंगलवार को पखनार बाजार में अंडर कवर सैनिक बुधराम की हत्या कर दी गई है। बस्तर IG सुंददराज पी ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि हत्या नक्सलियों ने की है या नहीं अभी यह स्पष्ट नहीं है। घटना की जानकारी लगते ही जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है। सरे बाजार वारदात से भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि पखनार बाजार में गांववालों की तरह दिख रहे 3-4 लोगों ने अंडर कवर सैनिक बुधराम की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी भाग गए हैं। वहीं, भरे बाजार में सैनिक की हत्या होने से बाजार में भगदड़ मच गई। केशलूर SDOP खुद मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उधर, बस्तर IG सुंददराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक निजी काम से बाजार गया हुआ था, जिसकी हत्या की खबर मिली है। अभी घटना की तस्दीक की जा रही है। तस्दीक के बाद ही पता लग पाएगा कि नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है या नहीं।
बड़ी खबर: छग में अंडर कवर सैनिक की हत्या, सरे बाजार 4 लोगों ने धारदार हथियार से जवान का गला रेता, IG बोले- जांच की जा रही
