प्रांतीय वॉच

पानी व खानें की तलाष में आबादी एरिया तक आ रहे भालू

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : क्राॅस पहाड़ी के आस-पास भालुओं की दस्तक देखनें को मिल रही है। दिन में भी भालुओं की आहट होनें लगी है। गर्मी में जंगल में पानी नहीं मिलनें की वजह से भालू बस्ती तक पहुंच रहे है। मंगलवार को क्राॅस पहाड़ी के समीप भालू को देखा गया। जिसे लोगों ने अपनें कैमरें में कैद कर लिया। क्राॅस पहाड़ी से लगकर केदार बाड़ी सटा हुआ है। जहां पर फेंसिंग पार करके भालू पानी पीने पहुंचतें है। साथ ही कीड़ा खानें के लिए भी रात में लाइट के नीचे केदार बाड़ी मोहल्लें तक पहुंच जा रहे है। जिससे लोग दहषत में है। खासकर रात के समय घर से बाहर निकलनें के लिए लोग भयभीत रहतें है। वहीं इसी एरिया में टिकरा पारा, नेहरू काॅलेज भी स्थित है। जंगल से लगा होनें की वजह से भालू बेखौफ बस्ती तक पहुंच रहे है। इधर सूचना मिलनें पर भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ने ंके लिए वन विभाग की टीम पहंुचती है, लेकिन जंगल से बस्ती की ओर आनें के लिए रोक नहीं पा रहे है। वार्ड 3 की पार्शद प्राची सौमित्र सोनी ने क्राॅस पहाड़ी एरिया में फेंसिंग करनें का सुझाव भी दिया है, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हो पाया है। फेंसिंग करनें से जंगल भी सुरक्षित रहेगा साथ ही जंगली जानवर भी बस्ती तक नहीं पहुंच पाएंगे। गर्मी में जानवरों के लिए जंगल में पानी की व्यवस्था होनी चाहिए किंतु वन विभाग यह नहीं कर पा रहा है। प्यास बुझानें व भोजन की तलाष में भालू बस्ती की ओर रूख कर रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *