प्रकाश नाग/केशकाल : छत्तीसगढ़ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) द्वारा परीक्षाएं आयोजित नही की गई थी। वहीं एससीवीटी द्वारा विगत 2018-20 तथा 2019-21 की परीक्षाएं अब तक नही हुई है। फलस्वरूप जिन विद्यार्थियों ने इस बैच में प्रवेश लिया था वह अपना पूरा वर्ष यूं ही व्यर्थ होता देखने पर मजबूर हैं। हालांकि इस अवधि में अन्य डिग्री एवं तकनीकी विद्यालयों में परीक्षाओं का आयोजन होता रहा है, लेकिन आईटीआई के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं परीक्षा न होने के कारण अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनकी चिंता स्वाभाविक है क्योंकि आईटीआई द्वारा संचालित वर्ष 2019-20 की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं। इससे प्रदेश के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं अपने कनिष्ठों से पिछड़ गए हैं। जिसे देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केशकाल ने तहसीलदार राकेश साहू के माध्यम से रोजगार एवं प्रशिक्षण के संचालक के नाम ज्ञापन सौंप कर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए एससीवीटी के माध्यम से सत्र 2019-21 बीचेस की परीक्षाएं अतिशीघ्र आयोजन करवाने का आग्रह किया है।
आईटीआई में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षाओं के सम्बंध में एबीवीपी ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

