प्रांतीय वॉच

सरोज पांडेय का जन्मदिन मनाने नवागढ़ से निकल 50 गाड़ियों का काफिला

Share this

संजय महिलांग/नवागढ़। भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सरोज पांडेय के जन्मदिन के अवसर पर नवागढ़ विधानसभा से भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान, दयावंत धर बांधे, देवादास चतुर्वेदी, मधु रॉय, डॉ जगजीवन खरे, गिरेन्द्र महिलांग, गुरमुख भार्गव, नरेन्द्र शर्मा, बबलु राजपूत, फिरतुराम साहू, चन्द्रपाल साहु एवं सभी वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्ग स्थित सुश्री पांडेय के निवास जल परिसर में मुलाकात कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की उपस्थिति में 6 पौंड का केक कटवाया और जमकर नारेबाजी किया।

इसके पहले मंगलवार की सुबह नवागढ़ से लगभग 50 चारपहिया गाड़ियों का काफिला बस स्टैंड से नगर में नारेबाजी करते हुए रवाना हुआ। इस काफिले को देख नगरवासियों में चर्चा का मौहाल रहा। जिसके पश्चात बेमेतरा में भी कार्यकर्ता काफिले में शामिल हुए। भाजपा जिला महामंत्री दीवान ने बताया कि सुश्री पांडेय ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर किया है। बेमेतरा जिले में भी संगठनात्मक दृष्टिकोण से उनका विशेष लगाव रहा है, अपने लोकसभा कार्यकाल में भी इन्होंने क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य किये है। आज अपने नेता के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सैकड़ो की सँख्या में शुभकामनाएं देने पहुँचे थे।

इस दौरान मिन्टू बिसेन, सुरेश साहू, दीपक तिवारी, फिरन्ता राम साहू, होरिलाल सिन्हा, छन्नू गुप्ता, सुभाष सोनी, दुर्गा सोनी, युपेश साहू, मुचकुंद राजपूत, विनोद साहू, टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा, रुम्पल टुटेजा, रमेश निषाद, रामसागर साहू, रोहित साहू, ओमकार साहू, उमेश ध्रुव, महावीर ध्रुव, उमा मिश्रा, सरिता कुम्भकार, बिनो सोनकर, कांति सोनकर, भगत कुम्भकार, धनीराम निर्मलकर, अभिषेक राजपूत, सुभाष महिलांग, फूलचंद साहू, महेश टण्डन, सुरेश निषाद, सैबी खुराना, कुलेश्वर सिन्हा, कृष्णा ध्रुव, दिनेश साहू, अश्वनी साहू, मनीष श्रीवास,रामकुमार देशलहरा, संजू राजपूत, ईश्वर कुंभकार सहित नेतागण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *