अक्कू रिजवी/कांकेर : इन दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बस्तर के सातों ज़िलों में नक्सल विरोधी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत उत्तर बस्तर कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा संवेदनशील क्षेत्र में अक्सर कार्यवाही की जाती रही है। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी उपमहानिरीक्षक कांकेर रेंज विनीत खन्ना तथा संजय शर्मा उपमहानिरीक्षक बीएसएफ भिलाई के मार्गदर्शन में देवेंद्र सिंह सेनानी बीएसएफ 4थी वाहिनी पुलिस अधीक्षक कांकेर एम आर आहिरे उप पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अमृत कुजूर कौशलेंद्र पटेल एसडीओ पुलिस अंतागढ़ तथा कोयलीबेड़ा से उप निरीक्षक सत्यवान सिंह तथा संदीप कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर बीएस एफ के हमराह अपने नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत निकले थे । तब कोयलीबेड़ा से सुलंगी के बीच नक्सलवादियों द्वारा प्लांट किया गया एक शक्तिशाली टिफिन बम तथा ढाई किलो आईईडी विस्फोटक बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया । यदि इस पर नज़र नहीं पड़ती तो नक्सली कोई बहुत बड़ी वारदात करने में सफल हो जाते किंतु ख़तरनाक विस्फोटक पकड़े जाने के कारण पुलिस बल तथा क्षेत्र की जनता सबने राहत की सांस ली है। घटनास्थल से 70 मीटर वायर भी बरामद किए गए हैं । सुरक्षाबलों की लगातार गश्त तथा विभिन्न कार्यवाहियों के कारण नक्सली इस इलाके में अपने इरादों में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
नक्सली साज़िश फेल बम तथा आईईडी बरामद
