- आयुक्त मंडावी के मार्गदर्शन में निगम ने डेंगू से बचाव हेतु प्रारंभ किया अभियान
तापस सन्याल/दुर्ग : निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज वार्डो की साफ सफाई का जायजा लेने राजीव नगर मठपारा गया नगर और पोटियाकला वार्ड का दौरा किये । आयुक्त के निर्देशा अनुसार वार्डो के नालियों जहां पानी जाम था वहां और घरों के कूलरों से पानी का सेम्पल लेकर उसमें डेंगू लार्वा की जांच करने मलेरिया विभाग भेजा गया । भ्रमण के दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पांडे उप अभियंता भीमराव सुश्री आसमा डहरिया भारती ठाकुर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता नारायण ठाकुर स्वच्छता निरीक्षक सफाई सुपरवाइजर दरोगा आदि उपस्थित थे । आयुक्त श्री मंडावी द्वारा आज राजीव नगर मठपारा गया नगर और पोटिया कला वार्ड में नालियों और सड़कों की सफाई का निरीक्षण किया गया इस दौरान उनके साथ पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन गया नगर में उपस्थित थे भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री मंडावी ने नालियों पुलिया आदि जगहों में जाकर नाली में पानी निकासी की स्थिति का जायजा लिया नाली में पानी जाम वाली जगह पर निकासी व्यवस्था बना ने अधिकारियों को निर्देश दिए । आयुक्त के मार्गदर्शन में हर सोमवार को वादों के अंदर गड्ढों में जलाई डालने, हर मंगलवार वर्डो के अंदर टेमीफास दवाई का छिड़काव, तथा हर बुधवार और शनिवार को वार्डो में टेमीफास बाटल का वितरण करने, और माह के व्दितीय एवं तृतीय शनिवार को निगम कार्यालय में कूलर आदि की सफाई कंआ कार्यक्रम बनाया गया है । कार्यक्रम के अंतर्गत आज आयुक्त की मौजूदगी में निगम कार्यालय की सफाई किया गया । निगम में लगे कूलरो से पानी खाली कर सफाई की गई ।