नरेश राखेचा/धमतरी : धमतरी के ग्राम भटगांव में, इसी साल फरवरी महीने में एक युवक की लाश टुकड़ों में मिली थी । लोगों का मानना है कि युवक की हत्या हाथियों ने की है वहीं वन विभाग इससे सहमत नहीं हैं । इस मामले में 4 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अपनी जांच पूरी नहीं कर सकी है उधर मृतक का परिवार इंसाफ की बाट जोहते थक गया है ।
क्रूरतम हत्या का रहस्य बरकरार….. इंसाफ के लिए तड़प रहा पीड़ित परिवार
