पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मुख्यालय मैनपुर अंतर्गत 18 किमी दूर कुल्हाड़ीघाट़ मे नक्सल विरोधी अभियान हेतु तैनात सीआरपीएफ एफ 65 वीं बटालियन द्वारा आज रविवार को कैम्प परिसर के आसपास 150 से अधिक छायादार व फलदार पौधो का रोपण करते हुए वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एफ 65 वीं बटालियन सीआरपीएफ कुल्हाड़ीघाट कैम्प परिसर में कमाण्डेंट विजय कुमार सिंह के आदेशानुसार सहायक कमाण्डेंट इमरान खान द्वारा वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए शहीदो के नाम पौधे भी लगाये। इस अवसर पर कम्पनी कमाण्डर एफ 65 वीं बटालियन द्वारा जवानो को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के महत्व के बारे मे अवगत कराया गया उन्होने बताया कि वतावरण की स्वच्छता एवं पारिस्थितिक तंत्र को बनाये रखने के लिये पेड़ पौधों का अहम योगदान रहता है पेड़ ही है जो पर्यावरण संतुलन को बनाये रखा है इसलिये हमें अपने जीवन में पेड़ पौधों का रोपण करना चाहिए साथ ही शहीदो के नाम पर पेड़ लगाते इसकी सुरक्षा के लिये शपथ लेना होगा। सहायक कमाण्डेंट इमरान खान, इंस्पेक्टर जयपाल सिंह की अगुवाई मे सीआरपीएफ के जवानो ने इस वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत सागौन, जामुन, बांस, महुआ, साहजा सहित कई फलदार, छायादार, औषधी युक्त 150 से अधिक पौधो का रोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिये शपथ लिया गया।
सीआरपीएफ के एफ 65 वीं बटालियन द्वारा कुल्हाड़ीघाट कैम्प मे किया वृक्षारोपण
