- कल मनाएंगे जोगी कांग्रेस जे पार्टी की 5 वी स्थापना दिवस
संजय महिलांग/नवागढ : जनता कांग्रेस बेमेतरा जिला के अध्यक्ष आशीष जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जोगी कांग्रेस जे पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी तथा जनता कांग्रेस विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ठाकुर के निर्देश पर प्रदेश महासचिव जिला प्रभारी फिरोज खान की सहमति से बेमेतरा जिले के 4 ब्लॉक नवागढ़ साजा धमधा और बेमेतरा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है जैन ने बताया कि 21 तारीख को जनता कांग्रेस की पांचवी स्थापना दिवस है इस दिन शंकर नगर नवागढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी को याद करते हुए पार्टी स्थापना दिवस पर उनके उद्देश्य को आगे बढ़ाने की शपथ लेते हुए नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। जैन ने जिले में 3 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 9 सचिव, मीडिया और सोशल मीडिया प्रभारी सहित पार्टी प्रशासनिक महामंत्री प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी नवागढ़ के युवा नेता जाकिर खान नन्हा को सौंपी हैं । जैन ने बताया कि पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन की जिम्मेदारी दी गई हैl कुछ और नामो के साथ अगली सूची जारी की जाएगीl
इसके साथ ही साथ जिला पदाधिकारी एवं ब्लाक अध्यक्षों की सूची भी जारी की है जो इस प्रकार से है -:
ज़ाकिर खान (नन्हा) – नवागढ़ प्रशासनिक महामंत्री / पार्टी प्रवक्ता / कोषाध्यक्ष
राजू साहू – उपाध्यक्ष- धमधा
सुरेंद्र नेगी – उपाध्यक्ष एवं प्रभारी
सोशल मीडिया -मुरता नवागढ़
राजीव जंघेल उपाध्यक्ष परपोड़ी साजा
बालक दास सोनवानी – महामंत्री – भदराली – नवागढ़
रौनक सिंह – महामंत्री – थान खमरिया
पोषण वर्मा- सचिव पूटपुरा – नवागढ़
मनोज नवरंगे- सचिव – तारेगाव
हरेश टंडन – सचिव – झिलगा नवागढ़
घनश्याम राजपूत- सचिव बिजेभाट धमधा
दीपक बांधे – सचिव – रवेली नवागढ़
जैनेन्द्र साहू – सचिव – मारो
देशी प्रसाद कोसले – सचिव – हेमा बंद
अनिल सिहोरे – सचिव – देवकर
वीरेंद्र चंद्राकर- सचिव- अगरी साजा,
ब्लाक अध्यक्ष -: नवागढ़ – भुरू साहू
बेमेतरा ग्रामीण -: संतोष चौहान
धनेश्वर वर्मा – धमधा
बुधराम साहू -: साजा* शामिल हैं।