प्रांतीय वॉच

श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा युवा शाखा का परिचय सम्मेलन किया गया आयोजित

Share this

तापस सन्याल/भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा आज समिति की युवा शाखा का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। साथ ही साथ सभी युवा पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समिति के संरक्षक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने उपस्थित, कोर ग्रुप सदस्य तेजबहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष सेवकराम साहू, युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह भदौरिया एवं युवा शाखा प्रभारी श्री विनोद सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समिति की रीति- नीति एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं और विभिन्न प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए नव मनोनीत युवा पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। साथ ही समिति को और मजबूत बनाते हुए सामाजिक स्तर पर जनहित से जुड़े मुद्दों पर मुखरता से आवाज उठाने का आह्वान किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों का गमछा एवं डायरी-पेन के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के परिचय के साथ हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। सभी पदाधिकारियों ने इस दौरान समिति के कोर ग्रुप सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए जनहित में कार्य करने के लिए संगठन का सदस्य बनाये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। समिति के संरक्षक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए समिति के मूल उद्देश्य और भविष्य की कार्ययोजनाओं को लेकर अपना मार्गदर्शन दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *