रायपुर : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में केन्द्रीय विद्यालय संगठन रायपुर रीजन की उपायुक्त सुश्री चंदना मंडल के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 7 बजे से योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है । प्राचार्य प्रभा मिंज ने बताया कि सर्वप्रथम केन्द्रीय विद्यालय संगठन की कमिश्नर निधि पाण्डेय द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा ।तत्पश्चात संजय बिसेन एवं योग प्रशिक्षक वर्षा तिवारी के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक , शिक्षिकाओं एवं चुनिंदा छात्रों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग के विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम का प्रदर्शन किया जाएगा । कोरोना महामारी को देखते हुए केन्द्रीय विद्यालय ने अपने कर्मचारियों , छात्रों तथा अभिभावकों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के हेतु 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया है | जिसके अंतर्गत संगीत के साथ योगा एवं ऑनलाइन योग प्रश्नोत्तरी जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसे शिक्षकों के साथ ही छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ।
केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
