प्रांतीय वॉच

गृहमंत्री के क्षेत्र में कलेक्टर ने किया अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम स्कूल के रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण

Share this
  • निगम अधिकारियों को दिया 13 अतिरिक्त कमरा निर्माण कराने का निर्देश

तापस सन्याल/रिसाली : कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आज रिसाली हाई स्कूल प्रांगण में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम स्कूल के लिए चल रहे रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यकता को देखते हुए 13 अतिरिक्त कमरा निर्माण कराने निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जहां पर अंग्रेजी माध्यम हेतु 28.12 लाख का जिला खनिज न्यास मद से एवं 43 लाख लोक शिक्षण संचनालय मद से निर्माण की जाएगी। इसके लिए स्कूल परिसर के बांयी ओर स्थित भवन के प्रथम तल पर 8 कमरो का निर्माण तथा शाला परिसर के अंतिम छोर पर बने भवन के प्रथम तल पर 5 कमरो का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। इस तरह हिन्दी के साथ ही अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन की व्यवस्था को बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने के लिए 13 नये कमरो का अतिरिक्त निर्माण कराने पर सहमति जताई गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भूरे ने अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए पृथक से बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने शाला परिसर के बायी ओर स्थित भवन में फर्सीकरण कार्य कड़पा टाइल्स से सुसज्जित करे एवं स्कूल परिसर के बायी और दायी ओर के भवनों के प्रथमतल पर एलीवेशन का समरूपता बनाए रखने के भी निर्देश निगम अधिकारियों को दिए।  इसी कड़ी में रसायन शास्त्र प्रयोग शाला को यथावत रखते हुए भौतिकी और जीव विज्ञान के लिए पृथक से प्रयोगशाला निर्माण कराने का आदेश कलेक्टर श्री भूरे ने निगम अधिकारियों को दिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *