अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर भानुप्रतापपुर ,प्रधानमंत्री सड़क योजना संभाग भानुप्रतापपुर में कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, एवं उपयंत्री कि ठेकेदारों से मिलीभगत होने के कारण ठेकेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर खुलेआम सड़क, पुल, पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है विदित हो कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जिससे कि प्रत्येक ग्राम को शहर से जोड़ने हेतु केंद्र सरकार द्वारा गांव गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत सड़कों पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है ।जिसमें भानूप्रतापपुर क्षेत्र दूरस्थ अंचल होने के कारण अधिकारियों एवं ठेकेदारों द्वारा मिलीभगत कर सड़क, पुल ,पुलिया में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचर कर गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ कर तय मानकों से हटकर अपने सुविधानुसार मानक तय कर निम्न स्तर का गुणवत्ता हीन निर्माण सामग्री का उपयोग कर सड़कों पुल, पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है ।जो कि सड़क पुल पुलिया अपने निर्माण होने के साथ ही उखड़ने , टूटने लग रहे हैं ।कहने को तो प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्य में गुणवत्ता के आंकलन हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार का दल आता है किंतु स्थानीय भ्रष्ट अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार से कमाए हुए पैसों से उस दल के अधिकारियों का मुंह बंद करवा दिया जाता है। एवं घटिया निर्मित सड़क को भी उच्च गुणवत्ता का सड़क बता दिया जाता है ।प्रधानमंत्री सड़क योजना संभाग भानुप्रतापपुर में हो रहे गुणवत्ता हीन सड़क ,पुल ,पुलिया को सुधारने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा पूर्व में भी प्रधानमंत्री सड़क योजना कार्यालय भानूप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा गया था। किंतु प्रधानमंत्री सड़क योजना संभाग भानुप्रतापपुर में पदस्थ भ्रष्ट कार्यपालन अभियंता ,सहायक अभियंता, उपयंत्री के गानों पर जूं नहीं रेंग रहा है ।और वे निरंतर ठेकेदारों से मिलीभगत कर गुणवत्ता हीन सड़क ,पुल ,पुलिया का निर्माण करा रहे हैं जिसके विरोध में शिवसेना द्वारा पुनः कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री सड़क योजना भानूप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री सड़क योजना भानूप्रतापपुर संभाग में चल रहे व्यापक भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग किया है। अन्यथा शिवसेना द्वारा भ्रष्ट कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री सड़क योजना भानूप्रतापपुर का घेराव किया जावेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से चंद्रमौली मिश्रा, सुनील ध्रुव , प्रविण पांडे, अनीश नरेटी ,मंगेश कोला, शंकु सेन, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भानुप्रतापपुर में सड़क, पुल, पुलिया में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शिवसेना ने विरोध प्रदर्शन किया: चंद्रमौली मिश्रा
