अक्कू रिजवी/कांकेर : ज़िला यातायात प्रभारी रोशन कौशिक द्वारा आवारा मवेशियों के यातायात में बाधक बनने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो कि इस क्षेत्र की पुरानी समस्या है । इस के निवारण हेतु यातायात पुलिस ने बाकायदा अभियान चलाकर कल काँकेर की सड़कों एवं पुलों पर आवारा जानवरों को बैठने से रोकने तथा खदेड़ने का दिन भर सफल प्रयास किया । जिसके कारण पुलों पर जाम नहीं लग पाया और यातायात सुचारु हो सका। इस सफलता से प्रोत्साहन पाकर आज यातायात पुलिस ने हाईवे पेट्रोलिंग वाहन नंबर -2 द्वारा तहसील मुख्यालय चारामा पहुंच कर वहां के पुलों में आवारा मवेशियों के कब्जे पर ध्यान दिया विशेषकर आंवरी चौक में स्थित पुल पर जानवरों के कब्जे की बहुत बड़ी शिकायत है । जिसके कारण चारामा में यातायात बाधित होता रहा है । यातायात पुलिस कांकेर द्वारा चारामा में चलाए गए इस अभियान की वहां की जनता ने बहुत प्रशंसा की और कहा जा रहा है कि पहली बार किसी यातायात प्रभारी ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है।
रोशन कौशिक द्वारा आवारा मवेशियों के कारण दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात पुलिस काँकेर द्वारा प्रयास
