पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 किमी दूर मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग बाजाघाटी मोड़ पर शोभा क्ष़्ोत्र के लिये खिचंे गये बिजली के तारो को जर्जर बिजली के पोल सहारा दे रहा है और इस क्षतिग्रस्त पोल के उपर 33 केव्ही बिजली के करंट दौड़ रही है। बीते दिनों सड़क किनारे दलदल हो जाने के बाद लोडिंग ट्रक सड़क किनारे पलट गया था और पलटे ट्रक को उठाने पहुंचा एक क्रेन पलटे ट्रक को उठाते उठाते दो बिजली के खंबों मे जा घुसा बिजली के खंबो मे क्रेन के घुसते ही दोनो पोल क्षतिग्रस्त हो गया जो किसी अनहोनी को आमंत्रित कर रहा है। राजापड़ाव शोभा क्षेत्र के लिये बिजली सप्लाई दे रहे बिजली के खंबे क्षतिग्रस्त अवस्था मे अभी भी खड़े हुए है जिसे देखकर राहगीर गंभीर दुर्घटना का अंदेशा जता रहे है क्योंकि दोनो जर्जर बिजली के पोल से अभी भी करंट दौड़ रहा है जो बारिश के दिनो मे हवा तुफान के चलते कभी भी धरासाही हो सकता है इसी पोल के नीचे से शोभा, उदंती, इंदागांव, धुरवागुड़ी, अमलीपदर सहित देवभोग क्षेत्र के रहवासी रोजाना आना जाना करते है। इस बारिश के दिनो ंमें जर्जर पोल को सुधार करने के लिये विभाग के अधिकारी ध्यान नही दे रहे है जिसके कारण रहवासी बेहद परेशान है।
क्या कहते है बिजली विभाग के अधिकारी–
इस संबंध में बिजली विभाग के ई ई महेश नायक ने बताया कि यह केपिंग लाईन है इससे बिजली की सप्लाई प्रभावित नही होगी विभाग के अधिकारियों को भेजकर आगे की जानकारी ले रहा हूं।