प्रांतीय वॉच

भोजन वितरित कर कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

Share this
  • ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा विभिन्न जगहों पर भोजन वितरित किया गया

भरत मिश्रा/चिरमिरी/ कोरिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के द्वारा मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप के नेतृत्व में लगभग एक हजार भोजन पैकेट वितरित किया गया । गौरतलब है कि बीते 20 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के कार्यकर्ताओ द्वारा चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न जगहों में भोजन बटवाया गया जिसमे कांग्रेसजानो का महत्वपूर्ण योगदान था ।उक्त भोजन वितरण के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप ने कहा कि राहुल गांधी ने आज अपना जन्मदिन मनाने के लिए मना किया है और जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया है हम सभी को राहुल गांधी से प्रेरणा लेकर समझना चाहिए कि राहुल गांधी सत्य निष्ठा राजनीति के पुरोधा हैं जिन का अनुकरण करके हम सभी कार्यकर्ताओं को शुद्ध राजनीति का वातावरण बनाना चाहिए। आज की राजनीति दूषित है परंतु आज के मायने में राहुल गांधी का निर्णय लोगों की प्रेरणा के लिए प्रमुख है।

उक्त भोजन विरतण कार्यक्रम में बरतूंगा से मोहम्मद शहाबुद्दीन महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सज्जन पटेल, मनीष कुमार ( टिंकू) , बिजेंद्र समुंदर कैप मंसूरी , रहमत, संतोष नाहक, अभिषेक सिंह, प्रेम गुरले, रहमत छोटा बाजार से राहुल कश्यप सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी, अकाश जयसवाल, विकास गोदरीपारा‌ से प्रभास राय वरिष्ठ कांग्रेसी, नीता भट्टाचार्य, राकेश डेहरिया,आयुषी राय भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जिला संयोजक, डोमनहिल से तौसीफ सिद्दीकी, मोहम्मद सलीम, अनिल कुमार, जुबेर अहमद ,कोरिया से राजेंद्र गुप्ता युवा नेता, धीरज तिवारी युवा नेता, शारदा सिंह, अभिषेक, चिंटू बेहरा,हल्दीबाड़ी से ओमप्रकाश कश्यप एमआईसी सदस्य एवं पार्षद, शिवांश जैन एमआईसी सदस्य एवं पार्षद, अक्षय सिंह, अक्षय लाल, सुभाष यादव, उत्तम वेरीसाल , रविंद्र मलिक, दिलशाद अहमद गेल्हापानी से परवेज खान, हेमंत, कुशल, गुलाम सद्दाम बड़ा बाजार से अजीज अहमद (अज्जू), सुभान खान जी.एम कॉम्प्लेक्स से सुनील कुमार पार्षद चिरमिरी, अंजू सिंह , विनोद कुमार एवं अन्य कांग्रेसजनों के द्वारा वितरित कराया गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *