पुलस्त शर्मा/मैनपुर : इन दिनो मानसून के आने के साथ ही आदिवासी वनांचलो से छत्तीसगढ़ी बोड़ा की आवक अब धीरे धीरे बाजारो मे पहुंचने लगी है। बारिश के साथ ही बोड़ा जंगल मे पेड़ो के नीचे स्वतः ही उपर निकल आती है जिसे वनांचल क्षेत्र के लोग संग्रहित कर बाजारो मे लाते है जिसके दाम अधिक होने के बाद भी लोग इसे लेने उमड़ पड़ते है। सब्जी के रूप मे इस्तेमाल होने वाला बोड़ा 300 से 500 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बाजारो मे मिल रहा है जहां बोड़ा लेने के लिये लोगो मे होड़ लगी हुई है, बोड़ा जब बाजार मे इन दिनो पहली पहुंच रही है तो इसके खरीददार उमड़ पड़ रहे है।
सब्जी के रूप मे इस्तेमाल होने वाला बोड़ा पंहुचा बाजार
