रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार के चावल घोटाले, प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान गरीबों को नहीं मिलने, धान की खराबी के मामले में प्रदेश सरकार को घेरेगी । आज हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की उपस्थिति में आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय में हुई कार्यसमिति की बैठक में ये राजनीतिक प्रस्ताव पारित हुआ । प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि बैठक में आने वाले तीन महीनों के लिए रणनीति तैयार की गई है । हम केंद्र सरकार की कई योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे । बैठक में केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के लिए भेजे गए चावल में गड़बड़ी, गरीबी रेखा कार्ड धारियों और अंत्योदय कार्डधारियों के सदस्यों के राशन वितरण में गड़बड़ी, प्रदेश में धान के खराब होने, प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान गरीबों को नहीं मिलने का मामला उठाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में धरना, प्रदर्शन और आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है । बैठक में केंद्र से मिले चावल को हितग्राहियों को नहीं बांटने का मामला प्रमुखता से उठा । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेशभर के राशन दुकानों का घेराव करेंगे और प्रदेश की जनता को प्रदेश सरकार के चावल घोटाले की जानकारी देंगे । आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक भी हुई । इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के एजेंडों पर चर्चा हुई । उसके बाद हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव के अलावा प्रदेश कार्यसमिति की पिछली बैठक एजेंडों समीक्षा भी की गई । बैठक में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी सह प्रभारी नितिन नबीन विशेष रुप से वर्चुअली शामिल हुए।
प्रधानमंत्री आवास योजना, चावल घोटाले और धान की खराबी को लेकर राज्य सरकार को घेरेगी भाजपा, कार्यसमिति की बैठक में फैसला
