- जिले के 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन
- प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे
रविशंकर मिश्रा/सुकमा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योगाभ्यास में शामिल होने के लिए सुकमा जिले के 10 हजार से अधिक लोगों ने आनलाइन पंजीयन कराया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया कि वर्चुअल योग मैराथन के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रारम्भ होने से अबतक जिले के 10 हजार से अधिक लोगों द्वारा इसमें भाग लेने के लिए पंजीयन करवा लिया गया है। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र एवं प्रथम 100 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान किया जाएगा। वर्चुअल योग मैराथन के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर/पार्क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास करते हुए अपनी फोटो या वीडियो हैशटैग #yogwithchhattisgarh के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो/ वीडियो internationalyogaday2021@ gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।

