राजनांदगांव : जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को सीएम एग्रो इंडस्ट्रीज और सुरेश राइस मिल में छापा मारा। वहां से 6158 क्विंटल धान, 3616 क्विंटल चावल और 9750 क्विंटल कनकी जब्त की है। इसकी अनुमानित कीमत 3.35 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इन राइस मिल में क्षमता के अनुसार मिलिंग कार्य नहीं किया जा रहा था। इसके बाद शासकीय धान का समितियों से उठाव नहीं करने वाली राइस मिल की जांच के निर्देश दिए गए थे।
96 हजार क्विंटल का कांट्रेक्ट, लिया सिर्फ 43 फीसदी
प्रशासन की टीम को जांच के दौरान पता चला कि सीएम एग्रो इंडस्ट्रीज की कस्टम मिलिंग क्षमता से कम धान उठाया है। मिल का 96 हजार क्विंटल के सरकारी धान लेने का कांट्रेक्ट किया था, पर सिर्फ 43 फीसदी (42544 क्विंटल) का ही उठाव किया। अनियमितता मिलने पर मिल परिसर में उपलब्ध 1560 क्विंटल धान, 580 क्विंटल चावल और 8500 क्विंटल कनकी जब्त कर की गई है। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 1.65 करोड़ करोड़ है।
सुरेश राइस मिल से 1.7 करोड़ का धान व चावल जब्त
वहीं टीम ने सुरेश राईस मिल परिसर में उपलब्ध 4598 क्विंटल धान, 3036 क्विंटल चावल और 1250 क्विंटल कनकी जब्त की है। इसकी अनुमानित कीमत 1.70 करोड़ रुपए है। जांच में पता चला था कि 6 माह की कस्टम मिलिंग क्षमता के अनुसार 216000 क्विंटल का कांट्रेक्ट कराकर केवल 90919 क्विंटल धान का ही उठाव किया गया। जो कि अनुबंध का मात्र 40 प्रतिशत है। इनके द्वारा कस्टम मिलिंग कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है।

