- कार्यवाही के नाम पर विधायक मनोज मण्डावी का कलेक्टर को चिट्ठी लिखा जाना हास्यास्पद
- अवैध रेत खनन मामले में विधायक कर रहे ड्रामा
अक्कू रिजवी/कांकेर : आदमी पार्टी के प्रदेश सह संगठन मंत्री देवलाल नरेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी द्वारा अवैध रेत उत्खनन मामले में कलेक्टर को पत्र लिखा जाना हास्यास्पद है।क्षेत्र की जनता को गुमराह करने के लिए विधायक पत्र लिखने का ड्रामा कर रहे हैं। देवलाल नरेटी ने कहा कि विधायक को मालूम है कि चारामा,भानुप्रतापपुर व दुर्गुकोंदल ब्लाक में कहाँ-कहाँ रेत उत्खनन हो रहा है और कौन-कौन संलिप्त हैं।उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन में कांग्रेस और भाजपा के नेता संलिप्त हैं, प्रशासनिक अधिकारी भी ऐसे मामले में कार्यवाही करने के बजाय अपनी आंखें बंद कर लेते हैं। विधायक मनोज मण्डावी अपने ऊपर लग रहे आरोपों से बचने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखकर खानापूर्ति की है।इससे यह बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि विधायक स्वयं मान चुके हैं कि उनकी सरकार में धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। देवलाल नरेटी ने मांग की है कि रेत मामले में सरकार व प्रशासनिक अमला को एक्शन मूड में आकर संलिप्त लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर करते हुए कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।विधायक का पत्र महज दिखावा बनकर न रह जाए।

