तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेषन को लेकर अब जागरूकता देखनें को मिल रही है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा फैलाएं गए भ्रामकता व अफवाहों के चलतें अभी भी लोग टीका लगानें के लिए खुलकर सामनें नहीं आ रहे है। परंतु 18़़ का वैक्सीनेषन षुरू होनें के बाद युवाओं ने अफवाहों को दरकिनार करतें हुए वैक्सीनेषन सेंटरों की ओर रूख किया। युवाओं ने जब जागरूकता दिखाई तो सेंटरों में वैक्सीन कम पड़ने लगा। लेकिन ब्लाॅक में अब वैक्सीन की पर्याप्त डोज लंबे समय के लिए स्टाॅक में है। इसलिए पखवाड़े भर तक रोजाना वैक्सीन सभी जगहों पर लगेगी। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान को तेजी से बढ़ानें के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा ब्लाॅक के गांवों में कैंप लगाकर टीकाकरण करनें की तैयारी कर ली है। वैक्सीनेषन का फायदा भी निष्चित रूप से देखनें को मिल रहा है। क्योंकि दूसरी लहर के आनें के बाद वैक्सीन को लेकर लोगों में भय का माहौल था। लेकिन वैक्सीनेषन की रफतार बढ़तें ही पाॅजीटिव दर में तेजी से कमी आई। इसलिए वैक्सीन को कोरोना से लड़नें में कारगार माना जा रहा है। अभी भी अफवाहों के चलतें कई जनप्रतिनिधियों ने टीका नहीं लगाया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 98 प्रतिषत फ्रंट लाइन वाॅरियर्स का टीकाकरण हो चुका है। वहीं 70 प्रतिषत 45़़ वालों को दूसरी डोज लग चुकी है। वैक्सीनेषन को लेकर विष्वनीयता युवाओं ने जगाई। इसलिए अब सेंटरों में वैक्सीन लगवानें वालों की भीड़ लग रही है।
जनप्रतिनिधि भी टीका लगानें से डर रहे- वैक्सीन लगानें के लिए अब भी लोगों में भय का माहौल है। वैक्सीन नहीं लगवानें वालों में जनप्रतिनिधि भी षामिल है। कई 24 में से आधा दर्जन पार्शदों ने ही वैक्सीन लगाया है। वहीं सत्ताधारी हो या विपक्ष दोनों दल के नेता वैक्सीन लगानें के लिए खुलकर सामनें नहीं आ रहे है। प्रषासन ने वैक्सीन की रफतार बढ़ानें के लिए डोर-टू-डोर सर्वे भी करा रही है। आनें वालें दिनों में वार्ड स्तर पर भी कैंप लगाकर वैक्सीन लगानें की तैयारी है, ताकि षत-प्रतिषत वैक्सीनेषन हो सकें।
इन सेंटरों को बनाया गया वैक्सीनेषन सेंटर- मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्श से लेकर 45 वर्श के उपर वालों का टीकाकरण ग्रामीण क्षेत्र के सात व षहरी क्षेत्र में एक सेंटर बनाया गया है। षनिवार को ढ़ारा, गाड़ाभंवर, माड़ीतराई, रामाटोला, एलबी नगर, चारभांठा, मोहारा को सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा खालसा पब्लिक स्कूल में भी षहरी क्षेत्र में टीकाकरण किया जा रहा है। बता दें कि पिछलें कुछ दिनों से वैक्सीन की कमी लगातार बनी हुई थी। अब पखवाड़े भर के लिए वैक्सीन की डोज स्वास्थ्य केंद्र पहुंच चुकी है। इसलिए रोजाना सभी सेंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी।
जागरूकता लानें के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष ने 50 युवाओं के साथ लगवाया डोज– कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता लानें के लिए कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष नवाज खान ने षनिवार को 50 युवाओं के साथ वैक्सीन लगवाया। कांग्रेस कमेटी के अलावा एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी खालसा स्कूल पहुंचें और खान के नेतृत्व में टीका लगवाया। पूर्व जिलाध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका कारगार है। इसलिए भ्रामकता व अफवाहों से दूर रहकर सभी लोग टीका अवष्य लगाएं। इस दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप सिंह गहरवार, इंदरपाल राजा, अमन बंसोड़ सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अफवाहों से दूर होकर खुलकर सामनें आएं- बीएमओ डाॅ. बीपी इक्का ने बताया कि वैक्सीनेषन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में टीका को लेकर अफवाह है। जबकि कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक टीकाकरण आवष्यक है। हम विदेषों से इसका उदाहरण ले सकते है कि जिन देषों में टीकाकरण 75-100 प्रतिषत हो चुका है, वहां पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। इसलिए हमें भी सारी अफवाहों को दूर करके टीकाकरण के लिए खुलकर सामनें आना होगा।
वैक्सीनेषन की बढ़ी रफतार तो संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट, अब पीएचसी ही नहीं बल्कि गांवों में कैंप लगाकर लगाएंगे टीका

