प्रांतीय वॉच

सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस पदाधिकारी की ट्रैफिक जवान को सरेआम गालियां और धमकियों से दहश्त

Share this
  • विधायक समर्थक की करतूतों से शैलेश पांडे का असली चेहरा उजागर हुआ -रौशन सिंह

बिलासपुर: बिलासपुर में सत्ता दल के लोगों का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। कानून व्यवस्था से कांग्रेस के लोगों को कोई सरोकार नहीं है,इनके अपने नियम हैं ।आज शाम की बात है कुछ देर पहले यातायात के जवान ने एक कांग्रेस पदाधिकारी को रॉन्ग साइड से जाने के लिए रोककर नियम के बारे में बताना चाहा तो नेता जी भड़क गए। बजाय गलती सुधार के उल्टे पुलिस वाले के ऊपर ही नेता जी का गुस्सा फूट पड़ा और सरेआम जवान का मोबाईल छीन कर भद्दी भद्दी गालियां देकर कांग्रेस के रेलवे इलाके के पदाधिकारी ने यातायात के जवान की समझाईश को पालन करने के बजाए उल्टा सिपाही से झगड़े पर उतारू हो गए। शहर में सभी एक दूसरे से आह्वान करते हैं कि शासकीय ड्यूटी पर जनता की सेवा में लगे हुए शासकीय सेवकों का सहयोग करे और जनहित के कार्यों में भागीदारी निभाये और ऐसे लोग जो सत्ता संरक्षण के सहारे अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश करते हैं जिससे कि जनमानस के बीच हताशा का वातावरण पैदा होता है, इस प्रकार का व्यवहार करने वाले किसी भी दल से संबंधित क्यों न हो? उनकी कड़ी भर्त्सना की जानी चाहिए और उनके ऐसे कृत्यों पर रोक लगाई जानी चाहिए।ऑन ड्यूटी शासकीय सेवक से खुलेआम बदतमीजी की इस घटना से शहर की जनता शर्मसार है, क्या आखिर इसी दिन के लिए कांग्रेस की सरकार को चुना गया था कि उसके नुमाइंदे अपने नेताओं के बल पर खुलेआम ट्रैफिक जवान एवं लोगों की मां बहन करें और मारने की धमकी दे।उक्त पदाधिकारी की शर्मनाक करतूतों से शहर विधायक शैलेश पांडे का असली चेहरा सामने आ गया है विधायक शैलेश पांडे को यह बताना चाहिए आखिर उनके संरक्षण में उनके समर्थकों के द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी के क्या मायने हैं और बिलासपुर की जनता इसे क्या समझे?

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *