प्रांतीय वॉच

कांग्रेस सरकार ने किसानों का रकबा घटाकर उन्हें धान बेचने से वंचित रखा : विकास दीवान

Share this
  • नांदघाट क्षेत्र में भाजपा ने किया जनसंवाद

संजय महिलांग/नवागढ़। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने ढाई साल पूरे कर लिए। इस मौके पर कांग्रेस जहां अपनी उपलब्धियां गिना रही है, वहीं बीजेपी ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गांव-गांव में जाकर कांग्रेस के घोषणा पत्र के अधूरे वादों को जनता के बीच रख रही है। किसान मोर्चा के तत्वावधान में जबाव दो भूपेश अभियान के तहत शुक्रवार को भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान नांदघाट क्षेत्र के दौरे पर रहे, जँहा उन्होंने नांदघाट, मेहना, मगरघटा, सेमरिया, अमोरा आदि गांवों में जनसम्पर्क किया। साथ में पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकुमार बबलु राजपूत, उपाध्यक्ष सुभाष सोनी, दुर्गा सोनी, कृष्णा ठाकुर, युवा मोर्चा जिला मंत्री युपेश साहू, मुचकुंद लोधी, अमिता बघेल, खुलेश्वरी देवांगन,सहित मोर्चाओं के मण्डल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। जिला महामंत्री दीवान ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। प्रदेश का कामकाज केंद्र से मिले पैसे के भरोसे चल रहा है। कांग्रेस ने बेरोजगारों को सरकारी नोकरी या बेरोजगारी भत्ता 1500 रुपये प्रतिमाह ,धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने का वादा किया था बल्कि किसानों का रकबा घटाकर उन्हें धान बेचने से वंचित रखा गया। श्री दीवान ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है आने वाले समय मे कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है।केंद्र सरकार द्वारा समस्त बीपीएल परिवारों को 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह चावल दिया जा रहा है।बबलु राजपूत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ढाई साल तक जनता को ठगा है। गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाली कांग्रेस ने गरीब, मजदूर, महिला, बुजुर्ग, युवा सबको अपने झूठे वादों से भ्रम में रखा था। न किसान का कर्जा माफी पूरा हुआ न शराब बंदी हुआ न महिलाओं को स्कूटी मिला न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता ही मिला।इस दौरान पुनीत वर्मा, नीलकंठ पाल, श्याम वैष्णव, चंद्रशेखर तिवारी, जगदीश वर्मा, विजय डहरिया, जनार्दन, चंद्रशेखर ठाकुर, अशोक पवार, वीरेन्द्र घृतलहरे, तोपचन्द बांधे, जितेंद्र मात्रे, दीपेंद्र बंजारे, लालेश्वर मोडले, राजेश्वर बंजारे, रंजीत कुर्रे, धर्मेंद्र बघेल, संदीप वैष्णव, बालशंकर वर्मा, लालदास भार्गव, सुनील घृतलहरे, अजय भार्गव, मनीष साहू, महेश्वर साहू, रोहित वर्मा, लालूप्रसाद घृतलहरे, नरेंद्र घ्रुव, राजेन्द्र साहू, गणेश कंवर, भागवत ध्रुव, दुर्गेश निषाद, शत्रुहन भार्गव, जितेंद्र टण्डन, गणेश साहू, बलराम ध्रुव, घासी रात्रे, सुरेश साहू सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *